भारत में मार्च में आएगी कोरोना की चौथी लहर !WHO ने XBB.1.5 वैरिएंट को लेकर चेतावनी जारी की,विदेश से आने वाले यात्रियों में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट के नए 11 केस मिले

दिल्ली । चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही भारत, पाकिस्तान और अमेरिका जैसे देशों में भी संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है। इस बीच भारत में विदेश से आने वाले यात्रियों में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट के नए 11 केस मिले हैं।

उधर,ओडिशा के हेल्थ डिपार्टमेंट के स्पेशल सेक्रेटरी अजीत कुमार मोहंती का कहना है कि भारत में कोरोना की चौथी लहर मार्च में आ सकती है।इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने XBB.1.5 वैरिएंट को लेकर चेतावनी जारी की है। WHO की डॉक्टर मारिया वान केरखोव के मुताबिक यह वैरिएंट 29 देशों में मिल चुका है। उन्होंने बताया कि यह वैरिएंट तेजी से फैल रहा है और पुराने वैरिएंट्स को रिप्लेस कर रहा है। इससे दुनिया में कोरोना की कई लहर आने का खतरा बढ़ गया है