सीएसईबी प्रबंधन की लापरवाही फिर फूटा राखड़ पाइप ,फव्वारे की तरह बह रहा राखड़ ,जनता में आक्रोश

कोरबा । सीएसईबी प्रबंधन की लापरवाही से देखरेख के अभाव में रोज राखड़ पाइप जगह जगह से फूट रहा है। आज भी संयंत्र से झाबू नवागांव कला राखड़ डेम के लिए गुजरी पाइप लाइन वार्ड 45 स्याहीमूड़ी, डाँड़पारा के समीप फूट गया है, फूटे पाइप से राखड़ फौवारे की तरह राख बहकर खेतों में समा रहा है। यही राख नदी में जाकर समाहित होगी। राख बहने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बीते सप्ताह में इसी लाइन में कई जगह से पाइप फूट चुका है।