KORBA “कर्मचारी हितों को लेकर सरकार उदासीन, मोदी की गारंटी लागू करने 6 अगस्त को नवा रायपुर में फेडरेशन निकालेगी मसाल रैली, कोरबा के सैकड़ो कर्मचारी होंगे शामिल “

कोरबा । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रदेश में कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों की मांगों की पूर्ति एवं समस्याओं के समाधान हेतु सतत प्रयासरत रहती है, विधानसभा निर्वाचन के पूर्व वर्तमान सरकार मोदी की गारंटी के रूप में कर्मचारियों की मांगों को शामिल किया गया था किंतु सरकार बनते ही मोदी की गारंटी को अमल में लाने सरकार गंभीर नजर नहीं आ रही है, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन मोदी की गारंटी को पूरा कराने “*लेके रहिबो लेके रहिबो मोदी की गारंटी ले के रहिबो, नई सहबो नई सहबो, मोदी की गारंटी लेके रहिबो।नारा के साथ आंदोलन की राह पर है जिसके प्रथम चरण मे 06अगस्त को फेडरेशन से समबद्ध संगठनों के प्रदेश भर के पदाधिकारियों सदस्यों द्वारा संचालनालय इंद्रावती भवन से मंत्रालय महानदी भवन तक मसाल रैली कर कर्मचारी हितों से संबंधित मोदी की गारंटी लागू करने ज्ञापन सौंपा जाएगा।

तत संबंध में मंगलवार को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा संयोजक के आर डहरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक कर्मचारी भवन अंधरी कछार कोरबा मे आयोजित की गई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें प्रमुख रूप से नया रायपुर में 6 अगस्त को होने वाली मसाल रैली मे शामिल होने फेडरेशन के महासचिव तरुण सिंह राठौर के नेतृत्व में सैकड़ो कर्मचारियों का दल निजी संसाधनों में रवाना होंगे।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वर्तमान में बिगड़ती हुई प्राकृतिक असंतुलन से जीवों पर पड़ने वाली दुष्प्रभाव के रोकथाम के लिए एक पेंड़ मां के नाम लगाने पदाधिकारियों को विश्व आदिवासी दिवस 09अगस्त 24को कर्मचारी भवन अंधरी कच्छार प्रांगण मे समय 12:00बजे नियत किया गया है। कार्यकारिणी विस्तार पर कोरम के अभाव में अगली बैठक तक टाल दिया गया है।पदोन्नत स्थान मे संसोधन से प्रभावित शिक्षकों एवं माध्यमिक शाला प्रधान पाठकों के चार माह का लंबित वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने फेडरेशन की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है।आज की जिलास्तरीय बैठक मे प्रमुख रूप से के. आर. डहरिया, जगदीश खरे, तरुण सिंह राठौर, एस के द्विवेदी, ओमप्रकाश बघेल, टी आर कुर्रे, एस एन शिव, विपिन यादव, मुकुंद उपाध्याय एवंअन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
उक्त जानकारी फ़ेडरेशन के प्रवक्ता ओमप्रकाश बघेल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।