राजनांदगांव । शहर के एक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नेशनल हाईवे पर अलग-अलग वाहनों से बाहर आधा शरीर निकालकर स्टंटबाजी करने का मामला सामने आया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहनों की पहचान करते हुए 6 वाहन मालिकों और चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। वहीं 5 वाहनों को जब्त कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार, आधा दर्जन से अधिक चार-पहिया वाहनों में नाबालिग छात्र-छात्रा सवार होकर सनरूफ, खिड़की और खुली जीप में बैठकर डांस और स्टंटबाजी करते दिखाई दिए। इस दौरान मौज-मस्ती में उन्होंने सड़क पर नकली नोट भी उड़ाए।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अंकिता शर्मा ने मामले में गंभीरता दिखाई। बसंतपुर थाने की पुलिस ने नाबालिग छात्रों के साथ-साथ वाहन चालकों पर कार्रवाई की और वाहन जब्त किए। इसके अलावा, नाबालिगों और उनके अभिभावकों को बुलाकर उन्हें समझाईश दी गई और दोबारा इस तरह की हरकत न करने की चेतावनी दी गई।
एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का उल्लंघन गंभीर अपराध है और भविष्य में ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
