छत्तीसगढ़ के इस जिले में मरने के बाद भी चैन नहीं ,श्मशान घाट के बाहर शव रख दो घण्टे तक किया हंगामा ,जानें वजह

जशपुर । इन दिनों जशपुर सुर्खियों में बना हुआ है । एक से बढ़कर एक घटनाओं के बीच कुनकुरी में 70 साल की महिला का शव घंटो से अंतिम संस्कार बाट जोहने की खबरें सामने आई । पुलिस के घण्टों समझाश के बाद ग्रामीण किसी तरह माने। और शव को मार्ग से हटाकर अंतिम संस्कार किया।

दरअसल जिस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाता है उस श्मशान घाट में जाने का ही रास्ता बंद हो गया है । गुरुवार को जब वार्ड नंबर 12 की 70 वर्षीय महिला का निधन हो गया और लोग उसके अंतिम संस्कार के लिए शव को श्मशान ले जाने लगे तो देखा कि जिस रास्ते से वे वहां जाते वहां लोगों ने मकान बना लिए हैं जिसके चलते यहां जाने का रास्ता ही बंद हो गया है। वहां मौजूद पार्षद अमित मिश्रा ने बताया कि रास्ता निकालने के लिए राजस्व निरीक्षक को फोन किया गया था लेकिन वो भी घण्टों बाद पहुंचे। लिहाजा 2 घण्टे तक श्मशान से बाहर सड़क शव रखा गया था।
कुनकुरी थाना प्रभारी एल आर चौहान ने बताया कि फोन पर सूचना मिली है ।मौके पर एस आई पैकरा के साथ एक टीम को भेजा गया है । साभार मुनादी