रायपुर–कोरबा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने चुनाव पूर्व जनघोषणा पत्र में उल्लेखित वादों को अमलीजामा पहनाते हुए आगामी वित्तीय वर्ष 2023 -24 (अप्रैल माह ) से बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा कर दी है। इस व्यवस्था से प्रदेश में लाखों शिक्षित बेरोजगारों के साथ आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिले के भी हजारों बेरोजगार लाभान्वित होंगे। दिशा निर्देश जारी होते रोजगार विभाग इसकी कवायद में जुट जाएगा।
यहां बताना होगा कि कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान चुनावी जनघोषणा पत्र में दर्जनों वादे किए थे ,जिसकी बदौलत प्रचंड जनादेश हासिल कर 15 सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी को बुरी तरह हराकर सरकार बनाने में सफल हुई थी। लेकिन सरकार बनने के बाद भी कांग्रेस पर जन घोषणा पत्र के अनेकों वादों को पूरा नहीं करने जनता के साथ छलावा करने के आरोप विपक्षी दलें लगाती रही हैं। इस साल अक्टूबर -नवम्बर माह में विधानसभा चुनाव होने हैं लिहाजा देर सबेर ही सही सरकार ने जन घोषणा पत्र के वादों पर अमल करना शुरू कर दिया है। इनमें प्रमुख वादों के रूप में प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देना भी शामिल था। जिसको लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में भी बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने घोषणा किया है कि आगामी वित्तीय मतलब अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल के इस निर्णय से प्रदेश में लाखों बेरोजगार लाभान्वित होंगे। दिशा निर्देश जारी होते रोजगार विभाग इसकी कवायद में जुट जाएगा। शिक्षित बेरोजगारों को रिझाने चुनाव पूर्व यह मास्टर स्ट्रोक साबित होगा या फिर इसमें देरी हो गई इसका अंदाजा तो अभी लगा पाना मुश्किल है ,बहरहाल शिक्षित बेरोजगार युवा प्रसन्न हैं।
कोरबा में 67 हजार पंजीकृत शिक्षित बेरोजगार
बात करें आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिले की तो यहाँ तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार कार्यालय में कुल 67 हजार पंजीकृत शिक्षित बेरोजगार हैं। इनमें 25000 युवती एवं 27 हजार युवती शिक्षित बेरोजगार शामिल हैं। इनमें कई ऐसे शिक्षित बेरोजगार भी हैं जो शासकीय सेवा में आने के बाद भी रोजगार कार्यालय को इसकी सूचना देकर नाम कटवाना मुनासिब नहीं समझे। हालांकि ऐसे लोगों की संख्या हजार दो हजार से अधिक नहीं होने का दावा किया जा रहा है।
तो सिर्फ ये होंगे पात्र
जिला रोजगार अधिकारी श्री जे पी खांडे की मानें तो दिशा निर्देश जारी होते रोजगार विभाग इसकी कवायद में जुट जाएगा। उन्होंने पूर्व के बेरोजगारी भत्ता की पात्रता के लिए निर्धारित मापदण्डों से अवगत कराते हुए बताया की बारहवीं पास एवं कम से कम 2 साल पुराना पंजीयन ,गरीबी रेखा सर्वे सूची में नाम की अनिवार्यता के साथ परिवार में सिर्फ एक सदस्य को इसकी पात्रता थी। अगर कांग्रेस सरकार यही नियम यहाँ लागू करती है तो पंजीकृत शिक्षित बेरोजगारों में से महज 30 से 40 प्रतिशत ही पात्र होंगे।
वर्जन
सर्कुलर आने के बाद शुरू करेंगे कवायद
मुख्यमंत्री जी की घोषणा के बारे में हमें भी मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। सर्कुलर आने के बाद इस दिशा में आवश्यक कवायद शुरू करेंगे।
जे पी खांडे ,जिला रोजगार अधिकारी कोरबा
देखें ये प्रमुख घोषणाएं भी 👇
👉आदिवासी पर्व के लिए हर पंचायत को 10-10 हजार की सम्मान निधि
👉आगामी वित्तीय वर्ष से बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष प्रदान किया जाएगा।
👉महिला समूहों महिला उद्यमियों, महिला व्यवसायियों एवं महिला स्टार्ट अप को व्यापार उद्योग स्थापित करने हेतु नवीन योजना आरंभ की जायेगी ।
👉छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत को सहेजने और संजोने के बाद छत्तीसगढ़ को प्रगति पथ पर अनवरत आगे बढ़ाने के लिये राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग का गठन किया जायेगा ।
👉रायपुर एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने, एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास और रोजगार सृजन के लिये स्वामी विवेकानंद विमानतल के पास एरोसिटी विकसित किया जाएगा।
👉छत्तीसगढ़ में कुटीर उद्योग आधारित ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, रोजगार और लोगों की आय बढ़ाने के लिये ग्रामीण उद्योग नीति बनाई जायेगी।
👉उद्योग विभाग द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित इकाईयों को संपत्ति कर के भार से मुक्त किया जायेगा ।
👉रायपुर और दुर्ग जिले की जीवनदायिनी और जन आस्था का केंद्र खारून नदी व्यापार और मनोरंजन का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र है। खारून नदी पर उत्कृष्ट रिवर फंट विकसित किया जाएगा।
👉बिजली बिल हाफ योजना को मिले उत्कृष्ट प्रतिसाद के बाद बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये अत्याधुनिक ऑनलाईन शिकायत एवं निराकरण प्रणाली विकसित की जायेगी ।
👉छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में लगातार तीन साल पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों को स्वयं का मकान बनाने हेतु 50 हजार रूपये अनुदान देने की योजना लाई जायेगी।
👉छत्तीसगढ़ की जनता की अगाध आस्था भांचा राम और माता कौशल्या में है । प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय रामायण / मानस मंडली महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है अतः प्रतिवर्ष चंदखुरी में कौशल्या महोत्सव आयोजित किया जाएगा।