कोरबा। जिले में 2 अलग-अलग घटनाओं में एक बालक सहित 2 लोगों की मौत हुई है। लगातार बारिश के कारण आए बहाव में बह गए एक ग्रामीण और एक बालक की लाश मिलने से शोक व्याप्त है। वहीं बांकीमोंगरा के एसईसीएल कालोनी में एक वृद्धा के अधजली हालत में मृत मिलने से शोक मिश्रित सनसनी क्षेत्र में है।

जानकारी के मुताबिक बालको थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में एक मासूम की दर्दनाक मौत से शोक व्याप्त है। मंगलवार को 8 वर्षीय दीपेश साह अपने दोस्त के साथ मछली पकड़ने के लिए घर से निकला था जबकि दोनों बच्चे श्मशान घाट के पास पानी में नहा रहे थे। इस दौरान वे अचानक तेज बहाव में आ गए। दीपेश का संतुलन बिगड़ने से वह बह कर पानी में डूबने लगा। घाट पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि वह जाल में फंसा हुआ है। बिना देरी किए बच्चे को बाहर निकाला गया और डायल 112 पर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही चालक खुशवंत राठिया और आरक्षक 151 सुरेन्द्र पाल कंवर मौके पर पहुंचे और बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उपचार के दौरान दीपेश को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
0 रेंकी पुल से बहे सुकालू का शव बरामद

एक अन्य घटना में जिले के ग्राम हरदीबाजार सुकालू पटेल रेंकी पुल से गुजरते वक्त तेज बहाव में बह गया था, जिसका शव घटना स्थल से 150 मीटर दूर उसके खेत के नीचे नदी किनारे औंधे मुंह पड़ा मिला। इससे पहले सुकालू पटेल की तलाश में रेस्क्यू टीम लगी हुई थी। नदी की धार में कमी आने से सुकालू का शव ग्रामीणों को दिखा, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही कर शव परिजन के सुपुर्द किया।