कोरबा में महफूज नहीं बेटियां ,मेला देखने गई युवती से सामूहिक दुष्कर्म ,दोनों आरोपी गिरफ्तार

कोरबा । जिले में दुष्कर्म की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा। मेला देखने गई लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के 12 घंटे के भीतर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

26 जनवरी को प्रार्थी ने थाना हरदीबाजार उपस्थित आकर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी पुत्री परिवार के अन्य बच्चों के साथ मेला देखने गई थी तभी सुमन ऊर्फ पिंकू नेताम व शांतनू नेताम द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर रास्ते में पीड़िता को पकड़कर मुंह को दबाकर खींचते हुए खेत में ले जाकर जबरदस्ती सामूहिक बलात्कार किये हैं। रिपोर्ट पर थाना हरदीबाजार में आरोपीगण सुमन ऊर्फ पिंकू नेताम व शांतनु नेताम के विरूद्ध अपराध क्रमांक 07/2023 धारा 376(घ), 506 भादवि., 4 पॉक्सो अधिनियम कायम कर आरोपीगणों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही कर पतासाजी शुरू की गई। इनके ग्राम लोटनापारा उतरदा में घेराबंदी कर दबिश दिया गया। नाम पता आरोपीगण सुमन नेताम पिता रामचंद्र नेताम उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम लोटनापारा उतरदा, शांतनु नेताम पिता रामकुमार नेताम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम लोटनापारा उतरदा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा को गिरफ्तार कर अपराध घटित करना पाए जाने से न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा थाना प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. विजय सिंह, प्रआर. ओमप्रकाष बैस,आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त,आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।