कोरबा ने फिर गढ़ा कीर्तिमान ,खरीदा लक्ष्य से 7 फीसदी अधिक 21 लाख 29 हजार क्विंटल धान ,60 उपार्जन केंद्रों में 38 हजार 994 किसानों ने बेचा धान ,434करोड़ का हुआ भुगतान

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य पूर्ण हो चुका है । रकबा बढ़ने के साथ ही साथ पहली बार जिले में रिकार्ड किसानों से रिकार्ड धान की आवक हुई । जिले के 41 समितियों के 60 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से तय समर्थन मूल्य पर 38 हजार 994 किसानों ने 21 लाख 29 हजार 250 क्विंटल धान बेचा। जिसके एवज में किसानों को मोटा ,स्वर्णा के लिए तय समर्थन मूल्य (2040 रुपए प्रति क्विंटल ) के आधार पर करोड़ 434 करोड़ 36 लाख 71 हजार 632 रुपए का भुगतान सहकारी बैंकों की सभी 6 शाखाओं के माध्यम से किया जा रहा है । गत वर्ष 2021-22 में 34 हजार 73 किसानों ने समर्थन मूल्य पर 17 लाख 2 हजार 372 क्विंटल धान बेचा था । इस तरह इस साल 12.61 फीसदी अधिक किसानों ने 19 लाख 80 हजार क्विंटल के लक्ष्य को पार करते हुए 7.53 फीसदी अधिक धान बेचा ।

यहाँ बताना होगा कि प्रदेश में 1 दिसंबर से 31 जनवरी तक समर्थन मूल्य के आधार पर धान खरीदी की गई । जिले में इस साल 19 लाख 80 हजार क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया था। कलेक्टर संजीव झा के कुशल नेतृत्व में उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बसंत कुमार ,खाद्य अधिकारी जे के सिंह ,नोडल अधिकारी सहकारी बैंक एस के जोशी के सतत मॉनिटरिंग में तय मियाद में 41 समितियों के 60 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से पंजीकृत किसानों में से 38 हजार 994 किसानों ने धान बेचा ।

जिसके एवज में किसानों को जिले के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के 6 शाखाओं के माध्यम से 434 करोड़ 36 लाख 71 हजार 632 रुपए उनके बैंक खातों में भुगतान कर दिया गया है। इस साल धान खरीदी के सारे रिकार्ड टूट गए। गत खरीफ वर्ष 2021-22 में जहाँ 34 हजार 73 किसानों से 17 लाख 2 हजार 372 क्विंटल धान की खरीदी हुई है थी वहीं इस खरीफ वर्ष 2022-23 में न केवल धान बेचने वाले किसानों की संख्या 4 हजार 921 ( 12.61 फीसदी) बढ़ गई ,वरन 4 लाख 26 हजार 878.80 क्विंटल ( 20.5 फीसदी ) अधिक धान की आवक हुई है । बात करें लक्ष्य की तो इस साल 19 लाख 80 हजार क्विंटल धान खरीदी के लक्ष्य को भी जिला लांघ गया । जिले में लक्ष्य से 1 लाख 49 हजार 250 क्विंटल ( 7.53 फीसदी )अधिक धान की आवक हुई ।

रामपुर रहा सिरमौर

धान खरीदी के मामले में जिला सहकारी बैंक बरपाली शाखा का समिति रामपुर पिछले 2 साल के सिरमौर भैसमा को पछाड़ते हुए इस बार सिरमौर रहा। रामपुर में कुल रिकार्ड 70 हजार 632 क्विंटल धान की खरीदी हुई । अंतिम पायदान पर नवीन उपार्जन केंद्र लेमरू रहा , जहाँ 8 हजार 292 क्विंटल धान की आवक हुई है।रामपुर सहित कुल 13 उपार्जन केंद्रों में इस साल 50 हजार क्विंटल से अधिक धान की खरीदी हुई। इनमें भैसमा में 68 हजार 841.60 क्विंटल ,नवापारा में 67 हजार 694 क्विंटल,बरपाली (बरपाली) में 64 हजार 960 क्विंटल ,कोरबी (पाली) में 63 हजार 814 .80 क्विंटल ,केरवाद्वारी में 56 हजार 620.80 क्विंटल , तुमान में 55 हजार 722 क्विंटल,बेहरचुआं में 53 हजार 650 क्विंटल,पाली में 52 हजार 757 क्विंटल एवं चैतमा में 51 हजार 252.80 क्विंटल धान की आवक हुई।

फैक्ट फाईल धान खरीदी

खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 ( कोरबा जिला )

लक्ष्य – 19 ,80,000 क्विंटल

समिति – 41

उपार्जन केंद्र -60

नए उपार्जन केंद्र – 5

समर्थन मूल्य पर कुल धान खरीदी – 21,29,250.80 क्विंटल

कुल भुगतान योग्य राशि -434,36,71,632. 00

लक्ष्य से अधिक प्राप्ति धान -4,26,878.00 क्विंटल(7.53 फीसदी)

कुल धान बेचने वाले किसान -38994

गत वर्ष की तुलना धान बेचने वाले बढ़े किसान – 4921(12.61 फीसदी)

गत वर्ष की तुलना अधिक खरीदे गए धान -4,26,878 क्विंटल (20.5 फीसदी)

वर्जन

किसानों ने दिखाया उत्साह

धान खरीदी का कार्य जिले में शांतिपूर्ण ,पारदर्शितातापूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है । गत वर्ष की तुलना करीब 20 फीसदी अधिक धान की खरीदी हुई है । किसानों ने बढ़ चढ़कर धान खरीदी कर अभियान को सफल बनाया। किसानों को प्राथमिकता से बैंक के माध्यम से धान खरीदी का भुगतान किया जा रहा है ।

बसंत कुमार ,उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कोरबा