भालूडेरा, परसदा कला में हाथियों की आमद, सक्ति कलेक्टर ने सावधानी रखने की अपील की

सक्ती । कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने बाराद्वार एवं आस पास के क्षेत्रों में हाथी से बचने और सावधानी रखने की अपील की है। हाथियों का दल वर्तमान में सक्ती बाराद्वार सीमावर्ती क्षेत्र, ग्राम भालूडेरा, परसदा कला, सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण कर रहा है। निगरानी एवं बचाव के लिए वन विभाग एवं पुलिस विभाग लगातार क्षेत्र में डटे हुए हैं। पिछले दिनों से हाथियों का झुंड गोला वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है। अतः हाथियों के दिखने पर कलेक्टर पन्ना ने सावधानी रखने की अपील की ।ग्रामीणों से कलेक्टर ने निवेदन किया है कि उत्सुकता में आकर जान जोखिम में डालकर गजराज दर्शन एवं फोटोग्राफी के लिए न जाएं।कलेक्टर पन्ना ने कहा कि कही भी हाथियो का झुंड दिखने पर तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करे।