महाकाल के दरबार में सपत्नीक पहुंचे क्रिकेटर के एल राहुल ,अथिया संग भस्म आरती में हुए शामिल

उज्जैन। भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ रविवार सुबह महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां दोनों ने भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। दोनों पिछले महीने ही में विवाह बंधन में बंधे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाना है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में मैच से पहले वे अपनी पत्नी अथिया संग उज्जैन स्थित बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया ।

पारंपरिक वस्त्र पहन भस्म आरती में लिया भाग

जब भी टीम इंडिया इंदौर किसी मैच के लिए आती है, खिलाड़ी जरूर ही इंदौर से 50 किलोमीटर दूर उज्जैन जाते हैं। शादी के बाद ये कपल पहली बार महाकाल का दर्शन करने उज्जैन पहुंचा। रविवार की सुबह टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और अथिया शेट्टी महाकाल के दर पर पहुंचे। यहां पर दोनों ने करीब 2 घंटे तक महाकाल भस्म आरती में भाग लिया जिसके लिए दोनों ने पारंपरिक वस्त्र भी धारण किए। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों आरती में भाग ले रहे हैं वहीं राहुल शिवजी को प्रणाम भी करते हैं।