कब सुधरेंगे लोग ,खुले बोरवेल में फिर गिरी 3 वर्षीय मासूम,युद्ध स्तर पर चल रहा रेस्क्यू अभियान

मध्यप्रदेश । छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के ललगुवां पाली गांव में खेलते समय तीन साल की बच्ची नैंसी विश्वकर्मा खुले बोरवेल में गिर गई।

जानकारी के मुताबिक बच्ची 30 फीट गहरे बोरवेल में फंसी है। उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। जेसीबी से युद्ध स्तर पर खुदाई की जा रही है। बोरवेल में बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और जिला प्रशासन के अफसर अपनी निगाह जमाए हुए हैं। बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश जारी है, लेकिन बार-बार ऐसी घटनाएं क्यों हो रही है, इस पर सख्त एक्शन लेने की जरूरत है।

बच्ची की कुशलता के लिए आप सभी करें प्रार्थना- एसपी

एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि 3 साल की बच्ची नैंसी विश्वकर्मा बोरवेल में गिर गई है, जिसके लिए जिले से सभी संसाधन इकठ्ठे किए जा रहे हैं। हम लोग भी जिला मुख्यालय से बिजावर जा रहे हैं। सभी लोगों से अपील करते हैं कि आप भी लगातार बच्ची के लिए प्रार्थना करिए । आज बच्ची को सकुशल रिकवर करने की उम्मीद है।

दिसंबर में भी घटी थी घटना, जिसमें तन्मय की हो गई थी मौत

बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2022 में बैतूल जिले के मांडवी गांव में 400 फीट गहरे खुले बोरवेल में 8 साल का तन्मय साहू गिर गया था। वो 50 फीट की गहराई में फंसा था, जिसे 84 घंटे के रेस्क्यू के बावजूद नहीं बचाया जा सका था। सरकार और प्रशासन के बार-बार चेतावनी देने के बावजूद बोरवेल खुले छोड़े जा रहे हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। इसमें प्रशासन की भी गंभीर लापरवाही देखने को मिली है। अधिकारी समय पर निरीक्षण करने नहीं पहुंचते हैं।

कब थमेगा लापरवाही व ऐसी घटनाओं का सिलसिला

बोरवेल में मासूम बच्चों के गिरने का ये कोई पहला मामला नहीं है । इसके पहले भी अनेकों बार ऐसी घटनाएं घट चुकी है जिसमें दैवीय चमत्कार से किसी की जिंदगी बच गई तो किसी की नहीं बच सकी । इसमें जितनी लापरवाही जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों की है उतनी ही उन लोगों की भी है जिन्होंने बोरवेल के लिए खुदाई करवाकर