कोरबा । ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की राशि निकालने के बाद निर्माण कार्य नहीं कराने वाले पूर्व सरपंचों से वसूली की प्रक्रिया चल रही है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के न्यायालय में राशि जमा करने समय मांगकर गायब होने वाले 19 पूर्व सरपंचों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। सभी को 6 मार्च को पेश होने कहा गया है।
करतला और कोरबा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में प्राइमरी स्कूल भवन आंगनबाड़ी भवन, इंदिरा आवास किचन शेड, शौचालय, मुक्तिधाम निर्माण, सामुदायिक भवन के लिए राशि जारी की थी, लेकिन तत्कालीन सरपंचों ने अग्रिम राशि निकालने के बाद काम नहीं कराया या फिर अधूरा छोड़ दिया। पंचायत विभाग ने जांच के बाद राशि की वसूली के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा को पत्र लिखा। वसूली की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अधिकांश पूर्व जनप्रतिनिधियों ने पेशी में भी आना छोड़ दिया है।
इन पंचायतों में शुरू नहीं हुआ निर्माण
पंचायत चुईया, नकिया, मदनपुर, नकटीखार में प्राइमरी स्कूल भवन, खरवानी, जामपानी, सुखरीकला, जमनीपाली, जोगीपाली, चांपा बोतली, चोरभट्टी, कनकी में सामुदायिक भवन, उचित मूल्य की दुकान, मुक्तिधाम, सीसी रोड, आंगनबाड़ी भवन का निर्माण नहीं हो पाया। राशि डकारने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।