पितृ हंता सौतेले पुत्र 3 साल बाद बिहार से गिरफ्तार

जांजगीर -चाम्पा । 2019 को हुई हत्या के 3 फरार आरोपियों में से 2 को पुलिस ने बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने सौतेले पिता की हत्या की थी और लाश को बोरे में भरकर फेंक दिया था। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार को आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस मामले में पुलिस ने पति की हत्या की आरोपी पत्नी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं हत्या में शामिल 2 बेटे और बेटी फरार थे, जिनमें से पुलिस ने 2 आरोपियों को मुंगेर बिहार से गिरफ्तार किया है। बता दें कि चांपा थाने में 17 दिसंबर 2019 को अरविंद कुमार वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके भाई धरमवीर की पत्नी सोमा देवी 16 दिसंबर 2019 को रात 12 बजे उनके रायपुर स्थित आवास पर आई। सोमा उनके रायपुर सरोरा स्थित घर पर पहुंची और पति धरमवीर की हत्या की बात बताई। अरविंद ने कहा कि उसकी भाभी ने बताया कि 11 दिसंबर को वो अपने बेटे छोटू कुमार, संदीप कुमार और बेटी के साथ चांपा स्थित निधि भवन में थी। उसी समय धरमवीर वर्मा घर आया। यहां खाना खाने के बाद छोटू से पारिवारिक विवाद होने पर बेटे ने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक के भाई अरविंद ने बताया कि भाभी सोमा देवी, भतीजे संदीप, छोटू और भतीजी ने षडयंत्र रचकर धरमवीर को मौत के घाट उतार दिया और शव को जूट के बोरे में भरकर निधि भवन के पीछे तालाब में फेंक दिया।