रायपुर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और शराबबंदी का अध्ययन करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से उच्चस्तरीय टीम भेजी गई है। इस टीम में 17 सदस्य हैं।
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ टीम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की है। छत्तीसगढ़ की टीम ने मुख्यमंत्री से शराबबंदी को लेकर विस्तृत जानकारी ली है। ऐसे मुख्यमंत्री के साथ बैठक में मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार, मुख्य सचिव सहित विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे। ऐसे छत्तीसगढ़ से आई टीम बिहार के कई क्षेत्रों का भी भ्रमण कर रही है और उसके आधार पर भी रिपोर्ट तैयार करेगी। छत्तीसगढ़ की टीम ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाक़ात के बाद सीएम आवास में अधिकारियों से मुलाक़ात की और उनसे सीएम आवास के संबंध में मंथन किया।