कोरबा । जिला पुलिस अधीक्षक यू.उदय किरण ने जिले के पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट लाने यातायात सहित 8 विभिन्न थानों के प्रभारियों को बदल दिया है। बाल्को नगर और बांगो थाना के प्रभारी क्रमश: मनीष नगर व नवीन कुमार देवांगन को रक्षित केंद्र भेजा गया है। उरगा थाना के प्रभारी सनत सोनवानी सायबर सेल के साथ-साथ बाल्को थाना भी संभालेंगे।

एएसआई अजय सिंह को रजगामार चौकी का प्रभारी बनाया गया है तो रजगामार के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी को करतला थाना का नया प्रभार सौंपा गया है।रक्षित केंद्र के निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा कुसमुंडा थाना प्रभारी बनाए गए हैं। निरीक्षक राकेश जांगड़े पसान थाना प्रभारी होंगे। निरीक्षक अभय सिंह बैस थाना प्रभारी बांगो होंगे।