छत्तीसगढ़ में कमीशन की धुन में बांट डाले घुन लगे चना,सदन में इस विधायक ने लगाए गम्भीर आरोप ….

रायपुर। बस्तर के तर्ज पर प्रदेश के सभी ट्राइबल ब्लॉक में गरीबों को 5 रुपये किलो में चना वितरण करने की भूपेश सरकार ने योजना बनाई, ताकि लोगों को अच्छा सेहत मिल सके, लेकिन करप्शन के चक्कर में घटिया चना भंडारण किया गया। छग सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड ने गरियाबंद जिले समेत कई जिलों में घटिया चने का भंडारण किया।

राजिम से कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल ने विधानसभा सत्र के बीच घटिया क्वालिटी के चने का मुद्दा उठाया। मंत्री अमरजीत भगत ने दस्तावेज मांगे और जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
इस दौरान कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल ने गरियाबंद जिले में पौष्टिक आहार योजना के तहत चना वितरण के संदर्भ में जानकारी मांगी। 10 फरवरी 2023 तक पौष्टिक आहार योजना के तहत कब कब और कितनी मात्रा में चना वितरण के लिए प्राप्त हुए. गरियाबंद में वितरण के लिए दिए गए चने की गुणवत्ताहीन होने की शिकायत प्राप्त हुई है। इस पर क्या कार्रवाई हुई।