कोरबा। नंदकुमार कंवर जनपद पंचायत कोरबा के उपाध्यक्ष होंगे । उन्होंने जनपद उपाध्यक्ष के लिए संपन्न हुए मतदान में अपने निकटतम प्रत्याशी व जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती कौशिल्या देवी वैष्णव को 12 मतों से परास्त कर उपाध्यक्ष की कुर्सी हासिल की ।


उपाध्यक्ष पद के लिए कुल 24 वोट डाले गए जिसमें 17 मत नंदकुमार के पाले में गए तो 5 सदस्यों ने कौशल्या पर भरोसा जताया। 2 मत रिजेक्ट हुए। संयुक्त कलेक्टर सेवाराम दीवान ने चुनाव संपन्न कराया। गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व जनपद पंचायत कोरबा उपाध्यक्ष कौशिल्या देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ था। जिसके बाद से जनपद में उपाध्यक्ष की कुर्सी खाली थी। उपाध्यक्ष चयन को लेकर छत्तीसगढ़ पंचायत (उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम,1995 के नियम 12 के उपनियम (1) के अनुसरण में चुनाव संपन्न कराया गया। वही उपाध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर कौशिल्या देवी मैदान पर उतरीं । वहीं दूसरी ओर नंदकुमार कंवर ने भी उपाध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश की थी । दोनों के बीच उपाध्यक्ष की कुर्सी को लेकर चुनाव कराया गया। विहित प्राधिकारी सेवा राम दीवान ने उपाध्यक्ष का निर्वाचन जनपद पंचायत कोरबा का सम्मिलन 22 मार्च को 11 बजे जनपद पंचायत कोरबा के सभा कक्ष पर कराया। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व जनपद पंचायत कोरबा के सदस्यों ने कौशल्या देवी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया था। अविश्वास प्रस्ताव भी कौशल्या देवी नहीं बचा पाई थी। और करारी हार का सामना करना पड़ा था। पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के लिए कुल वैद्य मतों में से दो तिहाई मत से अधिक आवश्यक थी। उपाध्यक्ष श्रीमती कौशिल्या देवी वैष्णव को जनपद उपाध्यक्ष पद से हटाने के लिए 24 वैद्य मतों में से 17 मतों की जरूरत थी लेकिन इससे भी अधिक 18 सदस्य ने कौशिल्या देवी वैष्णव के खिलाफ मतदान किया। इस बार भी उपाध्यक्ष चुनाव में उन्हें करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। महज 5 वोट ही उन्हें मिला। वही इस तरह अब जनपद पंचायत कोरबा की कुर्सी पर नंद का कब्जा है। जीत के साथ उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया।