शासकीयकरण की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल में डटे पंचायत सचिवों ने बारहवें दिन भी भरी हुंकार ,अष्टमी पर सरकार को सद्बुद्धि दिलाने करेंगे हवन

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण की मांग को लेकर प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ कोरबा के बैनर तले काम बंद कलम बंद बेमियादी हड़ताल में डटे पंचायत सचिवों ने बारहवें दिन सोमवार को भी धरना स्थल आईटीआई तानसेन चौक में अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की ।सचिव पावन चैत्र नवरात्रि के अष्टमी तिथि के दिन सरकार को सद्बुद्धि दिलाने की कामना को लेकर 29 मार्च को हवन करेंगे।

जनघोषणा पत्र में शामिल किए जाने एवं पंचायत मंत्री के आश्वासन के बाद भी परिवीक्षा अवधि पूरा कर चुके पंचायत सचिवों के शासकीयकरण नहीं किए जाने से आक्रोशित प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ के आवाह्न पर पंचायत सचिव 16 मार्च से काम बंद कलम बंद बेमियादी हड़ताल में हैं।

जिसकी वजह से मनरेगा,जन्म-मृत्यु पंजीयन,राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास,पेंशन,पेयजल व्यवस्था,शौचालय निर्माण,वन अधिकार पट्टा वितरण व आदि निर्माण कार्य समेत शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं ठप पड़ गई हैं।वित्तीय वर्ष का अंतिम माह होने से लेखा-जोखा कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हैं। इसी कड़ी में आईटीआई तानसेन चौक में प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ कोरबा के बैनर तले पंचायत सचिवों ने हड़ताल के बारहवें दिन सोमवार को भी अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की ।

संघ के अध्यक्ष संतलाल कैवर्त ,उपाध्यक्ष नागेंद्र धर दीवान मुखीसिंह कंवर ,हेमलता सोनी ने कहा कि
पावन चैत्र नवरात्रि के अष्टमी तिथि के दिन सरकार को सद्बुद्धि दिलाने की कामना को लेकर धरना स्थल पर 29 मार्च को हवन करेंगे। हड़ताल में बारहवें दिन सहसचिव श्याम मरावी ,कोषाध्यक्ष विजय कुमार एक्का,मीडिया प्रभारी अजय कुर्रे,राजेश बैरागी ,प्रवक्ता संत कुमार राजवाड़े ,प्रतिभा पांडेय ,सलाहकार मनबोधन यादव ,नीतु गुप्ता ,सुरेशधारी,संरक्षक परमेश्वर सोनी ,कौशल प्रसाद सोनवानी सहित अन्य पंचायत सचिव मौजूद रहे।