कोरबा। जिले में राखड़ परिवहन एवं भराव में बढ़ती घोर अनियमितता, नागरिकों के स्वास्थ्य एवं जनजीवन पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव तथा पर्यावरण प्रदूषण के लगे आरोपों की जांच करने स्थल निरीक्षण पर शुक्रवार को स्वयं कोरबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल राखड़ बांधों का निरीक्षण करने निकल पड़े।
सबसे पहले वे भारत एल्मुनियम कंपनी के बांध का निरीक्षण करने पहुंचे जहा बांध पर पहले से ही प्रशासनिक अधिकारी और बालकों के अधिकारी मौजूद थे। सभी अधिकारियों को राजस्व मंत्री ने राखड को जहां तहां डम्प न करने के साथ ही पानी छिड़काव करते रहने हिदायत दी। राखड से आम जनता को तख़लीक़ न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।