कोरबा। आदिवासी सेवा सहकारी समिति तिलकेजा के पूर्व प्रभारी संस्था प्रबंधक एवं विक्रेता को अनुशासनहीनता ,कार्यदायित्व निर्वहन में लापरवाही , समिति की साख गिराना भारी पड़ गया। प्रभारी प्रबंधक ने दोनों लापरवाह कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

तिलकेजा के पूर्व प्रभारी प्रबंधक विक्रेता प्रकाश कौशिक के निलंबन आदेश में लंबे समय से अनुपस्थित रहने ,जानबूझकर उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने ,लगातार अनुपस्थिति के कारण ऋण वितरण ,खाद बीज वितरण कार्य प्रभावित होने एवं शिकायत के आधार पर किए गए मौका निरीक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने का उल्लेख है। इसी तरह विक्रेता रामखिलावन कंवर के निलंबन आदेश में लंबे समय से अनुपस्थित रहने ,जानबूझकर उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने ,लगातार अनुपस्थिति के कारण ऋण वितरण ,खाद बीज वितरण कार्य प्रभावित होने ,धोखाधड़ी एवं बेईमानी से समिति की साख गिराने सहित किसानों से गम्भीर शिकायत पाए जाने का जिक्र है। निलंबन आदेश की प्रतिलिपि उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं ,नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक नोडल क्षेत्र कोरबा एवं शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा कोरबा को प्रेषित की गई है। बहरहाल उक्त बड़ी कार्रवाई से जिले के समस्त सहकारी समितियों में हड़कम्प मचा है। साथ ही आने वाले वक्त में इसी तरह की कार्रवाई अन्य समितियों में भी देखने को मिल सकता है। निश्चित तौर पर अनुशासनहीन,कर्तव्यहीन कर्मचारियों पर इसी तरह की बड़ी कार्रवाई से ही सहकारी समिति एवं सहकारिता विभाग की साख बेदाग रहेगी।