प्रखर कोरबा । परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण की मांग को लेकर 38 दिनों से बेमियादी हड़ताल में डटे प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ कोरबा के बैनर तले काम बंद कलम बंद बेमियादी हड़ताल में डटे पंचायत सचिवों ने सोमवार को धरना स्थल आईटीआई तानसेन चौक में क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी। सोमवार को संघ के ब्लाक अध्यक्ष सहित 5 पंचायत सचिवों ने क्रमिक भूख हड़ताल कर विरोध जताया। धरना स्थल पर ही पंचायत सचिवों ने क्रमिक भूख हड़ताल में बैठे साथियों का हौसला बढ़ाया।
जनघोषणा पत्र में शामिल किए जाने एवं पंचायत मंत्री के आश्वासन के बाद भी परिवीक्षा अवधि पूरा कर चुके पंचायत सचिवों के शासकीयकरण नहीं किए जाने से आक्रोशित प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ के आवाह्न पर पंचायत सचिव 16 मार्च से काम बंद कलम बंद बेमियादी हड़ताल में हैं। जिसकी वजह से मनरेगा,जन्म-मृत्यु पंजीयन,राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास,पेंशन,पेयजल व्यवस्था,शौचालय निर्माण,वन अधिकार पट्टा वितरण व आदि निर्माण कार्य समेत शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं ठप पड़ गई हैं।वित्तीय वर्ष का अंतिम माह में लेखा-जोखा कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हुआ । ग्राम पंचायतों द्वारा दी जाने वाली अनिवार्य सेवाओं तथा हितग्राहीमूलक शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है। जिसे देखते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव अशोक दुबे ने 24 मार्च को समस्त जिला पंचायत सीईओ /परियोजना निदेशक डी आर डी ए को पत्र लिखकर ग्राम पंचायतों के कार्यों के सुचारू रूप से संपादन के दृष्टिकोण से समस्त हड़ताली सचिवों को 24 घण्टे के भीतर हड़ताल समाप्त कर अपने कर्तव्य पर लौटने के संबंध में अपने स्तर से निर्देश प्रसारित करने के निर्देश दिए थे।जिसके परिपालन में जिला पंचायत सीईओ कोरबा ने 3 अप्रैल को जिले के समस्त हड़ताली ग्राम पंचायत सचिव को 24 घण्टे के भीतर हड़ताल समाप्त कर कर्तव्य पर लौटने चेतावनी (अल्टीमेटम )पत्र जारी किया था। लेकिन शासकीयकरण की मांग को लेकर आरपार की लड़ाई में डटे हड़ताली पंचायत सचिवों ने शासन के आदेश जिला पंचायत सीईओ के चेतावनी पत्र की प्रतियां जला बेमियादी हड़ताल में डटे हैं। कोरबा ब्लाक इकाई ने धरना स्थल तानसेन चौक पर सोमवार से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दिया है ।पहले दिन ब्लाक अध्यक्ष कोरबा संतलाल कैवर्त के साथ सचिव मनशोधन यादव,शिवरतन सिंह,मनबहाल एवं संजय चन्द्रा क्रमिक भूख हड़ताल में बैठे ।
समस्त पंचायत सचिवों ने कहा कि न डरेंगे न झुकेंगे ,शासकीयकरण की मांग पूरा होने तक डटे रहेंगे।