रायपुर । राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के 45 नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के पद पर पदोन्नत कर नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। जिसमें कोरबा जिले को भी 4 तहसीलदार मिले हैं।



अवर सचिव शत्रुहन यादव द्वारा जारी आदेश में कोरबा में पदस्थ सुश्री तारा सिदार पदोन्नत उपरांत तहसीलदार सरगुजा के पद पर पदस्थ की गई हैं। सुश्री तारा सिदार प्रभारी तहसीलदार करतला ,कोरबा के बाद प्रभारी तहसीलदार पाली के पद पर उल्लेखनीय सेवाएं दे रही थीं। वहीं कोरबा जिले को दो तहसीलदार भी मिले हैं।जांजगीर -चाम्पा में सेवाएं दे रहे विष्णु प्रसाद पैकरा ,सूरजपुर जिले में सेवाएं दे रहे अमित कुमार केरकेट्टा ,बालोद जिले में सेवाएं दे रहे विनय कुमार देवांगन एवं बिलासपुर जिले में सेवाएं दे रहे नायब तहसीलदार सूर्यप्रकाश केशकर पदोन्नति उपरांत कोरबा जिले में पदस्थ किए गए हैं।