प्रख्यात कथावाचक जया किशोरी आ रहीं छत्तीसगढ़ ,इस जिले में 2 से 8 मई तक सुनाएंगी भागवत कथा …..

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिले में तमनार तहसील अंतर्गत ग्राम बजरमुड़ा के ओपन ग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय भागवत कथावाचिका सुश्री जया किशोरी के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा सुनने का अवसर प्राप्त होगा। कथा का आयोजन 2 मई से 8 मई तक होना है।

आयोजन से जुड़े विवेक महाराज ने बताया कि पहली बार रायगढ़ जिले में सुश्री जया किशोरी का आगमन हो रहा है। ग्राम बजरमुड़ा में 2 से 8 मई तक चलने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन सायं 4 बजे से भागवत कथा प्रारंभ होगी। श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सुश्री जया किशोरी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में उमड़ने वाले श्रद्धालु श्रोताओं के दृष्टिगत बैठक के साथ-साथ सुगम आवागमन के लिए ट्रैफिक आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जा रही है। कथा के आयोजनकर्ताओं ने धर्मप्राण लोगों से आग्रह किया है कि वे इस भागवत कथा में सपरिवार पहुंचकर कथा श्रवण का पुण्य लाभ प्राप्त करें। कथा के विश्राम दिवस 8 मई को रात्रि 8 बजे से विशाल भंडारा का भी आयोजन रखा गया है।