अवैध कोल डिपो पर प्रशासन की दबिश ,एसडीएम ने 7 वाहन किए जब्त ,मचा हड़कम्प

कोरबा। कोयला के अवैध करोबारियों पर जिला प्रशासन ने एक बार फिर शिकंजा कसा है। करतला थाना अंतर्गत चल रहे अवैध कोल डिपो पर गुरुवार को एसडीएम की टीम ने दबिश देकर 5 ट्रिप ट्रेलर एवं 2 ट्रेक्टर जब्त किया है । प्रशासन की टीम की दबिश के बाद जिले के काले कारोबारियो में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि कोरबा एसडीएम सीमा पात्रे के नेतृत्व में राजस्व और माइनिंग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध कोल डिपो को सील कर दिया है। राजस्व टीम ने यार्ड में खड़े 5 ट्रिप ट्रेलर और 2 ट्रैक्टर को भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि इस अवैध यार्ड में कोयला अनलोडिंग कर कोयला की तस्करी की जा रही थी। जिसकी शिकायत के बाद राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मार कार्रवाई करते हुए ट्रेलर को जब्त किया है। बताते चले कि इसके पूर्व में भी इस अवैध डिपो पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की थी। इसके बाद फिर से कोयला का बाजार सजना शुरू हो गया था।