कोरबा। दीपका कोल वॉशरी में काम करने वाले ठेका श्रमिकों ने वेतनवृद्धि व पदोन्नति की मांग को लेकर प्रबंधन की उपेक्षा के खिलाफ कोल वॉशरी कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठ प्रदर्शन किया। 8 सूत्रीय मांगो को लेकर कर्मचारियों के प्रदर्शन से हड़कम्प मच गया । मौके पर पहुंचे एसडीएम एवं नायब तहसीलदार ने 17 मार्च को त्रिपक्षीय वार्ता का प्रस्ताव रख हड़ताल समाप्त कराई।

कर्मचारियों का कहना है था कि वे अपनी जायज मांगों को लेकर दीपका कोल वॉशरी प्रबंधन के खिलाफ हड़ताल कर रहे हैं।एसीबी के अधीन आने वाली इस कंपनी में काम करने वाले मजदूरों का आरोप है,कि प्रबंधन उनके साथ मनमानी कर रहा है। प्रमोशन के साथ ही वेतन देने को लेकर लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही है।उनका आरोप है कि कुछ कर्मचारियों को प्रमोशन देकर उनके वेतन में वृद्धि हुई है जबकि बाकी के कर्मचारियों की उपेक्षा की जा रही है। कर्मचारी ईपीएएफ,मेडिकल सुविधा सहित समय पर वेतन का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं ।प्रदर्शन की सूचना मिलने पर एसडीएम कौशल तेंदुलकर एवं नायब तहसीलदार दीपका भूपेंद्र बंजारे मौके पर पहुंच गई थीं। उन्होंने प्रदर्शनकारी श्रमिकों प्रबंधन की ओर से लंबित मेडिकल सुविधा जल्द प्रदान करने सहित संविदा कर्मियों की इंक्रीमेंट एवं पदोन्नति के संदर्भ में निर्धारित गाइडलाइन्स के साथ आवश्यक चर्चा कर समाधान निकालने 17 अप्रैल को त्रिपक्षीय वार्ता का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद प्रदर्शन स्थगित कर दी गई।