विधानसभा चुनाव 2023 की प्रारंभिक तैयारी शुरू: स्वीप गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन पर सरगुजा जिले को मिली शाबासी,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने 94 बिंदुओं पर ली सरगुजा, बलरामपुर जिले की संयुक्त समीक्षा बैठक

नवीन पोलिंग बूथ एप की दी जानकारी
नवीन मतदाताओं को जोड़ने, मतदान केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं, मतदाता सूची को अद्यतन रखने, स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष की कड़ी सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए विस्तृत निर्देश

अम्बिकापुर । आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने अपने दो दिवसीय जिला प्रवास के दूसरे दिन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सरगुजा और बलरामपुर जिले की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सीईओ श्रीमती कंगाले दोनों जिले की सामान्य जानकारी से अवगत हुई।

बैठक में कलेक्टर सरगुजा कुन्दन कुमार, कलेक्टर बलरामपुर रिमिजियुस एक्का, एसपी सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता, एसपी बलरामपुर मोहित गर्ग, सीईओ जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर, सीईओ जिला पंचायत श्रीमति रेना जमील, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा टेकचंद अग्रवाल एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलरामपुर ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर सहित दोनों जिले के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सीईओ छत्तीसगढ़ श्रीमती कंगाले ने आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी के मद्देनजर लगभग 94 बिंदुओं पर समीक्षा की। उन्होंने जिले में मतदाताओं की संख्या, पूर्व निर्वाचन में मतदाता प्रतिशत, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्र, मतदाता सूची को अद्यतन रखना, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र, मतदान केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे रैंप, पेयजल, विद्युत, और शौचालय, मतदाता लिंगानुपात, एफएलसी, ईवीएम वेयरहाउस, विशेष पुनरीक्षण अहर्ता तिथि, 17 प्लस आयु के नवीन मतदाताओं को जोड़ने, विशेष पिछड़ी जनजाति के मतदाताओं, दिव्यांग और थर्ड जेंडर मतदाताओं की जानकारी, फ़ोटो सिमिलर एंट्री में डिलिशन, सहित स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन, पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और स्वीप गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन पर सरगुजा जिले की सराहना भी की।
बैठक में उन्होंने कहा कि फ़ोटो डुप्लीकेसी के मामले में डिलिशन के लिए जो गाइड लाइन निर्धारित है, उसे अनिवार्य रूप से अनुसरण करें और भौतिक सत्यापन भी अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को अद्यतन रखें और नियमित प्रकाशन करते रहें जिससे नवीन मतदाताओं की सही जानकारी मिल सके। उन्होंने स्कूलों में चलाये गए विशेष जागरूकता अभियान के ज़रिए 17 प्लस आयु के नवीन मतदाताओं, दिव्यांग और थर्ड जेंडर मतदाताओं की भी जानकारी ली। निर्वाचन से संबंधित सभी एप के कुशलता से संचालन हेतु आवश्यक प्रशिक्षण के निर्देश दिए।

नवीन पोलिंग बूथ की दी जानकारी

इस दौरान उन्होंने नवीन पोलिंग बूथ एप को भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कतार रहित वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ एप का उपयोग किया जाता है जिसमें अर्ली वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रावधान रहेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में देश के अन्य राज्यों में इस एप का उपयोग किया गया है। यदि नियमों के अनुरूप व्यवस्था होती है तो आगामी समय में इसके संबंध में सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती है। उन्होंने होम वोटिंग जिसमें 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ मतदाता, दिव्यांग और कोविड मरीज मतदाताओं को घर से वोटिंग की सुविधा मिलती है, इसकी भी जानकारी दी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब ने स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष की सुरक्षा पर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कड़ी कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा रहे। उन्होंने 24ग7 सीसीटीवी निगरानी, मतगणना कक्ष की तैयारी, मीडिया सेंटर, आदि पर विस्तृत निर्देश दिए।

स्वीप गतिविधियों के तहत मैं भारत हूं और वोट देहे जाबो पर जिला आइकॉन स्वीप और कन्या उ०मा०वि० की भावी मतदाताओं की प्रस्तुति

जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत नवविवाहित वधू सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम भी जारी हैं। इसी कड़ी में आज बैठक से पूर्व मैं भारत हूं और वोट देहे जाबो पर जिला आइकॉन स्वीप संजय सुरीला और शासकीय कन्या उ मा विद्यालय की भावी मतदाताओं द्वारा प्रस्तुति दी गयी। सीईओ छत्तीसगढ़ श्रीमती कंगाले ने स्वीप गतिविधियों को जारी रख मतदाताओं को जागरूक करने और महिला मतदाताओं को वोटिंग हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।