बेजुबानों पर बरपी आसमानी आफत ,पेंड के नीचे विचरण कर रहे एक दर्जन गोवंशों की मौत

कोरबा। नवतपा के दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह हुई आधे घण्टे की बारिश ने जरूर लोगों को भीषण गर्मी से क्षणिक राहत दी लेकिन आसमान आकाशीय बिजली बेजुबानों पर कहर बनकर गिरी। बालको थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोनपुरी में एक दर्जन से अधिक गोवंशों की मौत हो गई है।

जानकारी अनुसार शुक्रवार को प्रातः साढ़े 7 बजे तेज हवाओं गरज चमक के साथ जमकर बारिश हुई । इस दौरान ग्राम सोनपुरी में पेंड के नीचे विचरण कर रहे एक दर्जन गोवंशों (गाय बैल) पर आसमानी आफत बरपी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सभी गोवंशों ही हृदय विदारक मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामवासियों की भींड़ जुट गई है। गौरतलब हो कि हर साल आकाशीय बिजली मानव एवं बेजुबान पशुओं पर आफत बनकर गिरती है। हर साल देश में आकाशीय बिजली कि जद में आकर असमय काल की गाल में समाते हैं। कुदरत के इस कहर के आगे चांद में कदम रख चुका इक्कीसवीं सदी का मानव बेबश है ।