छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव पूर्व बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, राज्य शासन ने 12 जिलों के एसपी सहित 15 आईपीएस का किया तबादला देखें आदेश…..जल्द जारी होगी आईएएस की ट्रांसफर लिस्ट

रायपुर -कोरबा। छत्तीसगढ़ में चुनावी वर्ष में तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को राज्य शासन ने आईपीएस की एक बड़ी ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। कुल 15 आईपीएस का नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। इनमें 12 जिलों के एसपी बदले गए हैं।

कोरबा में पूर्व में सीएसपी के पदों पर सेवाएं दे चुके 2012 बैच के आईपीएस राम कृष्ण साहू का सेनानी 13वीं वाहिनी छसबल कोरबा के पद सेवाएं देंगे। जिन 12 जिलों के एसपी पर प्रभावित हुए हैं उनमें कबीरधाम,बेमेतरा,मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर,सूरजपुर,दुर्ग,बलरामपुर,सरगुजा ,कांकेर,कोंडागांव ,दंतेवाड़ा,सुकमा एवं मोहला -मानपुर -अंबागढ़ चौकी शामिल हैं।

जल्द जारी हो सकते हैं आईएएस की ट्रांसफर लिस्ट,10 से अधिक जिलों के बदले जाएंगे कलेक्टर

आईपीएस लिस्ट जारी होने 12 जिलों के एसपी बदले जाने के बाद जल्द ही राज्य शासन आईएएस की लिस्ट जारी कर सकती है। सूत्रों की मानें तो एक दर्जन से अधिक जिले के कलेक्टर इससे प्रभावित होंगे। जिनमें बड़े जिले भी प्रभावित होंगे। चुनावी दृष्टिकोण से भी इस ट्रांसफर को देखा जा रहा है। जून माह के बाद तबादले पर लगभग रोक लग जाएगी।