एनएचएआई ,एसडीएम कार्यालय का कमाल,कमीशन नहीं देने पर प्रभावित का 21 लाख की जगह 3 लाख बना दिया मुआवजा, हाईकोर्ट से मिली न्याय

कोरबा । जिले में एनएचएआई के कोरबा -चाम्पा 149 बी के फोरलेन मार्ग में प्रभावितों का प्रशासन , एनएच के अधिकारी और एनएच के ठेकेदार मिलकर शोषण कर रहे हैं। पताढ़ी में प्रभावित का कमीशन नहीं दिए जाने पर 21 लाख की जगह 2 लाख 99 हजार का मुआवजा बनाए जाने का गम्भीर मामला प्रकाश में आया है। प्रभावित को हाईकोर्ट की शरण में जाने के बाद न्याय मिला।

ग्राम पताढी निवासी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि बन रहे एनएच मार्ग में खसरा नंबर 944/25 मे कुल रकबा 0.25 एकड़ भूमि स्थित है उस भूमि पर मेरा डबल मंजिल का मकान बना हुआ है जिसका मुआवजा 21 लाख बनाया गया था लेकिन एसडीएम कार्यालय कोरबा में इसके एवज में पैसों की मांग की गई मेरे द्वारा नहीं देने पर मेरा मुआवजा घटाकर 2 लाख 99 हजार बना दिया गया।

जिसका मैंने विरोध किया और प्रशासन के इस निर्णय से दुखी होकर माननीय हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जहां से मुझे न्याय मिला और पूर्व में निर्धारित 21 लाख रुपए देने के निर्देश हाई कोर्ट द्वारा दिए गए जिसके बाद 15/6/ 2023 को मुझे 21 लाख रुपए मुआवजा मिला, अब वर्षा ऋतु में मकान तुरंत खाली करने के लिए दबाव दिया जा रहा है हम इस मौसम में जाएं तो जाएं कहां ।