जनचौपाल में कलेक्टर की त्वरित कार्यवाही, छात्रा को कन्या आश्रम में प्रवेश व जाति प्रमाण पत्र बनाने के दिए निर्देश

कोरबा।  कलेक्टर  संजीव कुमार झा ने जिले के विभिन्न स्थानों से कलेक्टर जनचौपाल  में पहुचें लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल करने कहा है। आवेदकों ने एक-एक कर कलेक्टर श्री झा के समक्ष अपनी शिकायतें प्रस्तुत कर निराकरण की मांग की।

जाति प्रमाण पत्र एवं कन्या आश्रम में प्रवेश दिलाने हेतु आवेदन लेकर कलेक्टर जनचौपाल में पहुंची करतला विकासखण्ड के ग्राम श्रीमार की कु. सुखमती व अंजली मंझवार ने बताया कि वे शासकीय कन्या आश्रम करतला में कक्षा 6वीं में प्रवेश एवं जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि उनके गाँव में कक्षा 5वीं तक के अध्यापन के लिए विद्यालय है साथ ही उनका गांव जंगलों से घिरा हुआ है। इस हेतु उन्होंने कन्या आश्रम में प्रवेश एवं जाति प्रमाण पत्र दिलाने के लिए आवेदन प्रेषित किया। इस पर कलेक्टर श्री झा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी करतला को बालिकाओं को कन्या छात्रावास में प्रवेश दिलाने एवं उनका जाति प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए।
आज जनचौपाल में 136 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें आवेदकों द्वारा रोजगार प्रदाय, स्वास्थ्य इलाज हेतु सहायता, स्वामी आत्मानंद विद्यालय में प्रवेश, आपराधिक प्रकरण की जांच, आर्थिक सहायता, मुआवजा दिलाने, मजदूरी भुगतान, लंबित राशि का भुगतान, वन अधिकार पट्टा दिलाने, बिजली कनेक्शन, सड़क पर ब्रेकर बनाने, शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने, नामांतरण, नक्शा दुरूस्तीकरण, भूमि सीमांकन, राशनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार प्रदाय की मांग जैसे अन्य आवेदन शामिल है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर प्रदीप साहू एवं विजेंद्र पाटले, निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, डीएफओ कटघोरा श्रीमती प्रेमलता यादव सहित सभी एसडीएम एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।