कब रुकेगी बेवफाई ,पत्नी को शहर में पढ़ाना पड़ा भारी ,पति को धोखा देकर प्रेमी संग रफूचक्कर हुई दो बच्चों की मां ….

बिहार । देश भर से इन दिनों कई ऐसे किस्से सामने आ रहे हैं जिसे देखने के बाद पतियों की नींद उड़ गई है। ज्योति मौर्या मामले के बाद सभी पति अब खौफ के साए में है। जानकारी यह भी आ रही है कि कई शहरों में पति अपनी पत्नी को शहर में पढ़ा रहे थे उन्होंने पढ़ाई छुड़वाकर वापिस बुला लिया गया है। तो वहीं कई खबरें ऐसी सामने आ रही है जहां पत्नी अपने प्रेमियों के साथ फरार हो जा रही है।

ऐसा एक मामला सामने आया है जहां एक पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। पति ने पत्नी को पढ़ाई के लिए शहर भेजा था जहां से वह अपने प्रेमी के साथ रफू चक्कर हो गई है। पूरा मामला दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदनगर मोहल्ले का है जहां विवाहिता पति को छोड़ आशिक के साथ फरार हो गई है। पीड़ित पति ने बहादुरपुर थाने में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। आवेदन के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले अजीत कुमार ने सैदनगर में किराए के मकान में अपने परिवार को रखा था। वे खुद पटना में निजी कंपनी में नौकरी करते हैं।