रोड नहीं तो वोट नहीं ,ग्रामीणों के टूटा सब्र का बांध ,सड़क के लिए उतरे सड़क पर

धमतरी। जिले के कोलियारी से खरेंगा, दोनर, जोरातराई जर्जर मार्ग के नवीनीकरण और चौड़ीकरण की मांग पिछले कई दिनों से 23 गांव के ग्रामीण कर रही है। लेकिन अभी तक इनकी इस मांग पर कार्यवाही नहीं किया गया है। जिसको लेकर अब ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और उग्र आंदोलन पर उतर आए हैं।

नाराज ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर सड़क संघर्ष समिति के बैनर तले कोलियारी गांव से विधानसभा तक पदयात्रा पर निकले हैं। इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतरे हैं। वहीं आंदोलनकारियों का समर्थन देने बीजेपी विधायक रंजना साहू पहुंची। ग्रामीण रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाते रायपुर की ओर बढ़ रहे हैं।संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि कोलियारी से खरंगा, दोनर जोरातराई, मार्ग के नवनीकरण तथा चौड़ीकरण के लिए बीते कई दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन इस रोड के में बारे में सुध ही नहीं लिया जा रहा है। इसलिए हम समस्त क्षेत्रवासी ग्राम कोलियारी से दर्री, खरेंगा, चर्रा मार्ग होते हुए सड़क सत्याग्रह आन्दोलन रायपुर विधानसभा सत्र में ज्ञापन देने के लिए प्रस्थान करेंगे। उक्त जनहित के महत्वपूर्ण क्षेत्र की समस्या पर शासन प्रशासन की ओर से गंभीरता पूर्वक कोई पहल न किये जाने के कारण 16 जुलाई को रायपुर विधानसभा तक पद यात्रा किये जाने का निर्णय क्षेत्र के 23 गांव के ग्रामवासियों ने लिया है।