देवपहरी वाटरफॉल में बहे जांजगीर के शिक्षक का मिला शव ,शुक्रवार को नहाते वक्त संतुलन बिगड़ने से बह गए थे
,पुलिस ,नगर सेना , एसडीआरएफ ,स्थानीय ग्रामीण गोताखोरों की मदद से चलाया गया सर्च अभियान

कोरबा। शुक्रवार को अकलतरा जिला जांजगीर चांपा निवासी शिक्षक सत्यजीत राहा अपने दो अन्य साथियों के साथ देवपहरी वाटरफॉल में घूमने आए थे । वाटरफॉल में नहाते समय संतुलन बिगड़ जाने से वाटरफॉल में बह गए थे , जिनकी तलाश कल से ही थाना लेमरू पुलिस , नगर सेना, एसडीआरएफ एवं स्थानीय ग्रामीण गोताखोरों के माध्यम से किया जा रहा था ।
सघन सर्च अभियान के पश्चात आज दिनांक 22 जुलाई 2022 की शाम करीब 6:00 बजे शिक्षक श्री सत्यजीत राहा को रेस्क्यू कर लिया गया है , किंतु दुखद पहलू यह है कि उक्त दुर्घटना में पानी में डूबने से श्री सत्य जीत राहा की मौत हो गई है, जिनके शव को पंचनामा कार्यवाही पश्चात परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा ।