शिक्षक ने वाट्सएप ग्रुप में पंचायत सचिवों के विरुद्ध की अभद्र टिप्पणी ,आक्रोशित सचिवों ने जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग

कोरबा। व्हाट्सएप ग्रुप में पंचायत सचिवों के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से आक्रोश भडक़ उठा है। इसे लेकर नाराज सचिवों ने जनपद पंचायत करतला सीईओ को ज्ञापन सौंपा है। संबंधित पर तीन दिवस के भीतर कार्यवाही की मांग की तो वह अन्य विभागों का कार्य नहीं करेंगे।कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में सोमवार से हड़ताल पर जाने की बात सचिव संघ ने कही है।

प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ ब्लॉक करतला ने इस मामले में मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि शिक्षक द्वारा पंचायत सचिव पद को ठेस पहुंचाते हुए जनपद प्रगणक के व्हाट्एप ग्रुप में अभद्र आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिस पर कठोर एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए। सौंपे गए ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि फलेश्वर राठौर शिक्षक पंचायत वर्ग-02 ग्राम पंचायत मदवानी में पदस्थ है। इनके द्वारा मोबाईल में पंचायत सचिवों के कार्यशैली के संबंध में बहुत ही अशोभनीय आपत्तिजनक जनपद प्रगणक व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल किया गया है, जिससे पंचायत सचिव संघ के प्रत्येक सचिव के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा है। वे उनके नियंत्रण एवं मार्ग दर्शन में रहकर विभागीय कार्यों के दायित्वों का निर्वहन करते है। एक अन्य विभाग के कर्मचारी द्वारा पंचायत सचिवों की कार्यशैली का कुठाराघाट पहुंचाया गया है। जो क्षमा योग्य नही है और हमारे पंचायत सचिव के पद प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचा है। पंचायत सचिव संघ करतला ने मांग की है कि फलेश्वर राठौर शिक्षक पंचायत वर्ग-02 ग्राम पंचायत मदवानी के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक दण्डात्मक कार्यवाही 03 दिवस के भीतर की जाए। यदि 3 दिवस के भीतर कार्यवाही नहीं किया जाता है तो अन्य विभाग का कार्य भविष्य में नहीं करेगे एवं आंदोलन करने हेतु बाध्य होगें।