गिट्टी ,रेत के अवैध परिवहन में लिप्त 7 वाहन जब्त,खनिज अमले की कार्रवाई से मचा हड़कम्प

कोरबा। अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ कोरबा जिला प्रशासन एक्शन में हैं। कलेक्टर के आदेशानुसार जिला खनिज अधिकारी के निर्देशानुसार खनिज अमले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गिट्टी एवं रेत परिवहन में लिप्त 7 वाहनों को जप्त किया है। प्रकरण में खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। खनिज अमले की कार्रवाई से हड़कम्प मचा है।

यहां बताना होगा कि उर्जानगरी कोरबा में रेत ,गिट्टी सहित अन्य गौण खनिजों की समय समय पर तस्करी की शिकायतें मिलती रहती हैं। जिसको लेकर कलेक्टर संजीव झा ने खनिज विभाग को अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के मामलों में सतत निगरानी रखते हुए कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं । जिसके तहत जिला खनिज अधिकारी प्रमोद नायक के निर्देशानुसार गुरुवार को खनिज अमले ने ग्राम हरदीबाजार ,जांजगीर एवं रलिया क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अवैध गिट्टी एवं रेत परिवहन में संलग्न 7 वाहनों को जब्त किया है। इनमें अवैध गिट्टी परिवहन में लिप्त 6 हाईवा एवं अवैध रेत परिवहन में लिप्त 1 ट्रेक्टर शामिल हैं। उक्त 6 हाईवा को उरगा थाना व ट्रेक्टर को हरदीबाजार थाना के अभिरक्षा में रखा गया है। खनिज विभाग एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 के तहत आगामी कार्रवाई करेगी। जिला खनिज अधिकारी श्री नायक की मानें तो कार्रवाई सतत रूप से जारी रहेगी।