सोसायटियों में बिक रहे खाद को लेकर राजनीति शुरू ,भाजपा किसान मोर्चा ने अमानक बता दिया धरना ,कलेक्टोरेट घेराव में नहीं जुटा सके भींड़

कोरबा। अमानक खाद को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। धरना प्रदर्शन उपरांत कलेक्ट्रेट घेराव करने निकले भाजपाइयों को एसपी ऑफिस गेट के पास रोक दिया गया। हालांकि प्रदर्शन में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रही लेकिन अपेक्षाकृत भीड़ नहीं जुटी।

जिला मुख्यालय कोरबा में अमानक खाद को जबरन किसानों पर थोपे जाने के विरोध में कलेक्ट्रेट घेराव एवं एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का ऐलान किया गया था। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व नेतप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद रहे। धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सोसाइटियों में उन्हें मिट्टी व कचरा मिला हुआ अमानक गोबर खाद दबावपूर्वक बेचा जा रहा है। यह न केवल अवैधानिक और अमानवीय है बल्कि किसानो के प्रति घोर अन्यायपूर्ण है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा किसान मोर्चा मांग करता है कि अमानक गोबर खाद की इस अवैध बिक्री को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। जिन किसानों को जबरन यह मिट्टी- मिला अमानक खाद दे दी गई है उनसे कोई रकम न ली जाए। जिन किसानों से दबावपूर्वक वसूली कर ली गई है। उन्हें उनका पैसा लौटाया जाए। हरदीबाजार के रेंकी रोड स्थित आइडियल बारूद फैक्ट्री के द्वारा किसानों के खेती की तरफ पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे खेतों की उर्वरक क्षमता कम हो रही है तथा बारूद फैक्ट्री रिहायसी इलाके में स्थित है जिससे कोई भी अप्रिय घटना या दुर्घटना कभी भी घट सकती है। अतः शीघ्र ही बारूद फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से बंद अथवा स्थानांतरित कराया जाये। मोर्चा शासन को सचेत करना चाहता है कि यदि किसानों से यह अवैध उगाही जारी रहेगी तो हम सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होंगे। इसकी पूरी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। प्रदर्शन के बाद कलेक्टर घेराव करने पहुंचे भाजपा नेताओं को बैरिकेट्स पर रोक दिया गया।आईटीआई चौक से पुलिस अधीक्षक के गेट तक पहुंच पाए थे, वे कलेक्टर कार्यालय गेट तक भी नहीं जा सके। किसान मोर्चा के कार्यकर्ता से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती रही। इस दौरान विधायक ननकी राम कंवर, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, मनोज शर्मा, ज्योतिनंद दुबे, गोपाल मोदी, चुलेश्वर राठौर गोपाल मोदी व अन्य मौजूद रहे।

राज्य सरकार ने किया 20 हजार करोड़ का शराब घोटाला: कौशिक

धरना प्रदर्शन के दौरान धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर 20 हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाले का आरोप लगाया है। हालांकि ईडी ने 2 हजार करोड़ के घोटाले का खुलासा किया है। जिस पर श्री कौशिक ने कहा कि ईडी ने अभी जो देखा उसे बताया है। ओवर रेटिंग का हिसाब ही नहीं है। किसी भी शराब दुकान में बिल नहीं दी जाती है।