नौकरी लगवाने और प्रमोशन करवा कर सचिव बनवा देने का झांसा देकर सचिव अजय कुर्रे ने ठगे 3 लाख ,दर्ज हुआ एफआईआर

कोरबा । जिले के विकासखंड कोरबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत करुमौहा के सचिव अजय कुर्रे ने रोजगार सहायक की नौकरी लगवाने और बाद में प्रमोशन करवा कर सचिव बनवा देने का झांसा देकर गांव के ही एक युवक से 3 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है।

कोरोना काल से पहले और कोरोना काल के बाद यह सारी रकम किस्तों में ली गई। मौजूदा रोजगार सहायक को फर्जी नौकरी करना बताकर उसके स्थान पर नौकरी लगवाने का झांसा गंगाराम रात्रे को अजय कुर्रे ने दिया था। उसने जनपद सीईओ से अच्छी जान पहचान होने का भी हवाला दिया था। किसी भी तरह की नौकरी नहीं लगने पर जब पीड़ित ने अपने रुपए वापस मांगा तो सचिव के द्वारा रुपए वापस नहीं किए गए और धमकी भी दी गई। आखिरकार पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है। चर्चित सचिव अजय कुर्रे के विरुद्ध पुलिस ने धारा 420 एवं 506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।