कोरबा। बालको प्रबंधन की बार बार वादा खिलाफी से तंग आकर क्षेत्रवासी परसाभांठा विकास समिति के साथ मिलकर आर्थिक नाकेबंदी करने का एलान किया है। उग्र आंदोलन करने के साथ ही आंदोलनकारी प्रबंधन को उसका वादा याद दिलाएंगे।

परसाभांठा विकास समिति ने पत्र में बताया है बालको के बजरंग धाम, बेलगरी बस्ती, परसाभांठा , रिंग रोड, रिस्दी मार्ग आम जन मानस के उपयोग के लिए बनाया गया है। इस मार्ग का उपयोग बालको प्रबंधन के द्वारा राखड़ एवं कोयला परिवहन के लिए किया जा रहा है। जिसके कारण आए दिन जानलेवा दुर्घटना घट रही है। यहां तक कि लोगो के घर पर भी भारी वाहन घुस जा रहा है। सड़क पर भारी वाहनों से जाम की स्थिती रोज बन रही है जिसके कारण आम जनमानस, स्कूली बच्चे एवं स्थानीय व्यापारी एवं प्रभावित बस्ती वासी अत्यंत समस्या से ग्रसित हैं। इन्ही समस्याओं को लेकर परसाभांठा विकास समिति द्वारा प्रभावित लोगो के साथ मिलकर 18 जनवरी को जन आंदोलन किया गया था । आंदोलन समाप्त कराने के लिए बालको प्रबंधन जिला प्रशासन एवं परसाभांठा विकास समिति के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुआ, जिसमें वैकल्पिक मार्ग का कार्य पूर्ण कर लिए जाने का लिखित आश्वासन में 10 दिवस का समय दिया गया था। आश्वासन को तकरीबन 8 माह बीतने को है पर बालको प्रबंधन का आश्वासन झुनझुना साबित हुआ है. बालको की इस कार्य शैली से बस्ती वासी अत्यंत आक्रोशित हैं । प्रबंधन की ओर से सकरात्मक पहल नही होने से आम जन जनमानस परसाभांठा विकास समिति के साथ मिलकर परसाभांठा चौक पर 31अगस्त को बालको प्रबंधक के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी करने का एलान किया है। जिसकी समस्त जिम्मेदारी बालको प्रबंधन की होगी।
आंदोलन के पूर्व सूचनार्थ प्रतिलिपी पुलिस अधीक्षक, जिला दण्डधिकारी, तहसीलदार कोरबा, जिला परिवहन विभाग, थाना प्रभारी बालको, बालको प्रबंधन, समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया को प्रेषित की गई है।