एसईसीएल की खदानों में डीजल चोरी की छूट से मची है लूट ! दिनदहाड़े कैम्पर वाहन लेकर घुसे चोर ,देखते ही कर्मी भाग खड़े हुए

कोरबा । एसईसीएल की खदानों से डीजल की लूट नहीं थम रही । तमाम सुरक्षा एजेंसियों को धत्ता बताते हुए एसईसीएल गेवरा -दीपका खदान में दिनदहाड़े डीजल माफिया के गुर्गे कैम्पर से डीजल पार कर रहे। मंगलवार को भी डीजल चोर कैम्पर वाहन में डीजल चुराने पहुंचे जिसे देख सुरक्षाकर्मी भाग खड़े हुए । यह नजारा कुछ लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया ।

एसईसीएल की खदानों में डीजल चुराने या यूं कहे की लूटने का सिलसिला फिर से प्रारंभ हो गया है। दीपिका गेवरा में डीजल चोर कैंपर वाहन में सवार होकर आते हैं ,खदान के डोजर डंपर को रोकते हैं और फिर पाइप लगाकर डीजल कैंपर में रखे केन में भरकर बड़े आराम से निकल जाते हैं। मंगलवार की शाम एक डोजर से डीजल चुराने जब कैंपर में सवार होकर चोर पहुंचे तो एसईसीएल कर्मी भाग निकले। डीजल चोर हैं आराम से डीजल निकाल कर गाड़ी में रखे और भाग निकले। डीजल चोरों की इस हरकत को कुछ लोगों ने अपने कमरे में कैद कर लिया।बहरहाल एक बार फिर एसईसीएल प्रबंधन तमाम सुरक्षा एजेंसियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे।