हड़ताल से बिगड़ी साइलो की चाल ,चिमनी से बाहर फेंक रहे राख ,फिजा हुई प्रदूषित ,जनता हलाकान

कोरबा। ठेका श्रमिकों की प्रदेशव्यापी हड़ताल से अब संयंत्रों पर असर होने लगा है। सफाई नही होने से HTPS संयंत्र का साइलो राख से भर चुका है, प्रबंधन चिमनी के द्वारा राखड बाहर फेंक रहा है। पर्यावरण संरक्षण मंडल का भी इस ओर ध्यान नहीं होने से अब जिले की आवाम को प्रदूषण की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी।

विद्युत ठेका श्रमिक संघ छत्तीसगढ़ की ठेका प्रथा के खिलाफ विभागीय वेतन प्रदाय किए जाने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में अनिश्वचित कालीन हड़ताल 25 अगस्त से शुरू कर दी गई है। हड़ताल में शामिल ठेका श्रमिकों ने बताया कि हड़ताल के पहले दिन ही संयंत्रों में असर देखने को मिल रहा है।
ठेका श्रमिकों के काम बंद हड़ताल पर जाते ही साइलो टैंक की सफाई बंद हो गई और साइलो राखड से भर गया। अब प्रबंधन राखड को वाहनों के माध्यम से बाहर नहीं निकाल पा रहा है। और राखड को बाहर निकालना भी जरूरी है।।बताया जाता है कि प्रबंधन के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं होने से चिमनी के द्वारा राख को हवा में घोलकर बाहर निकाला जा रहा है और प्रदूषण फैलाया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण मंडल का ध्यान इस नही होने से आम जनता को प्रदूषण की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी।