कोरबा । कटघोरा वनमंडल में दुर्लभ संरक्षित पैंगोलिन जंगल से निकलकर जवाली ग्राम में ग्रामीण के घर जा घुसा । जिसे वन अमले ने सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोंड़ दिया है ।
संरक्षित पैंगोलिन को ग्रामीण ने सुबह घर के बाड़ी से पकड़ा। कटघोरा वन मंडल के डीएफओ निशांत कुमार ने बताया कि जवाली गांव से ग्रामीणों ने एक पैंगोलिन को पकड़ा है जिसे वन विभाग द्वारा रेस्क्यू किया गया । पुनः इसे कटघोरा वन मंडल के घने जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।