निशुल्क मिलने वाले वोटर आईडी कार्ड , 1500 -1500 रुपए में बनाने वाले दो लोक सेवा केंद्र नपे ,भरतपुर तहसील एम एस राठिया ने किया सील ,दर्ज कराई एफआईआर ,मचा हड़कम्प

एमसीबी। जिले के भरतपुर तहसील के जनकपुर स्थित लोक सेवा केंद्रों में वोटर आईडी कार्ड बनाने के नाम पर 1500 रुपए की मनमाना शुल्क लेना लोक सेवा केंद्र संचालकों को भारी पड़ गया। तहसीलदार एम एस राठिया ने शिकायत पर मौके पर पहुंचकर जनता को लूटने वाले दोनों लोक सेवा केंद्रों को सील कर दिया है ।साथ ही एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। तहसीलदार की कार्रवाई से हड़कम्प मच गया है।

प्रकरण में तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया ने बताया कि दोनों लोक सेवा केंद्र के संचालक के विरुद्ध शिकायत मिल रही थी कि शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से 10 से 15 गुना ज्यादा राशि वसूली जा रही है साथ ही 1500-1500 में वोटर आईडी बनाकर बेचा जा रहा है। इसमे एसडीएम का फर्जी हस्ताक्षर भी किया जा रहा था। जबकि शासन द्वारा वोटर आईडी निशुल्क मुहैया कराया जा रहा है। ग्रामीणों की लगातार शिकायत के बाद लोक सेवा केंद्र जनकपुर के अश्विनी शुक्ला और विपिन सिंह के केंद्रों को सील कर दिया गया है।
वहीं इस कार्यवाही के दौरान कोटडोल तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त, हल्का पटवारी धनंजय वर्मा, हल्का पटवारी आशीष मिंज प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

वर्जन

निःशुल्क मिलता है वोटर आईडी कार्ड ,तत्काल शिकायत दर्ज कराएं

शासन द्वारा वोटर आईडी कार्ड मतदाताओं को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। किसी भी प्रकार के झांसे में न आएं। ऐसा कृत्य करने वालों के विरुद्ध तत्काल शिकायत दर्ज कराएं । तत्काल कार्रवाई की जाएगी। लोक सेवा केंद्रों पर सतत नजर रखेंगे । शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही लोक सेवा केंद्रों में सेवाएं प्रदान करनी होगी। शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

एम.एस राठिया ,तहसीलदार ,भरतपुर