नयनाभिराम पंडाल,मूर्तियां मोह रहीं मन ,गरबा के साथ शक्ति आराधना में कोरबावासी लीन

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। शारदीय नवरात्र में आस्था ,उत्साह एवं भक्ति की बयार बह रही है। दिन में जहां देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा ,वहीं शाम होते ही दुर्गा पूजा पंडालों में मां की मनोहारी मूर्तियां ,नयनाभिराम पंडाल एवं गरबा -डांडिया देखने रौनक देखते ही बन रही।शहर से लेकर समूचा जिला शक्ति आराधना में डूबा हुआ है।

कोरबा शहर में आरपी नगर दुर्गा पूजा दशहरा मैदान में सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति का आयोजन सिरमौर बना हुआ है। जहां मां की मनोहारी मूर्तियां ,आकर्षक पंडाल के साथ प्रतिदिन गरबा का आयोजन शहर के हजारों माताभक्तों को सहसा ही खींचे ला रही है। इसके बाद एमपी नगर दुर्गोत्सव समिति का आयोजन भी शहरवासियों का ध्यानाकर्षित कर रही है। आकर्षक पंडाल, नयनाभिराम मां नवदुर्गा की मूर्तियां देखते ही बन रही। गरबा आयोजन में हजारों माता भक्त अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर शानदार गरबा की प्रस्तुति से मां की आराधना कर रहे हैं।फूड एवं मनोरंजन स्टॉल बच्चों का आनंद दोगुना कर रही है।सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति
रविशंकर शुक्लनगर का पंडाल को इस बार कैलाश पर्वत के थीम पर तैयार किया गया है जो देखते ही बन रही। कैलाश गुफा के अंदर से प्रवेशकर माता की मनोहारी मूर्तियों के दर्शन हो रहे ।शिवाजी नगर ,सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति इंदिरा विहार टी पी नगर ,पुराना बस स्टैंड की भी दुर्गा पूजा में भी भक्तों की भींड़ उमड़ रही। उपनगरीय क्षेत्र बालको,एनटीपीसी जमनीपाली,कटघोरा ,पाली,कुसमुंडा ,
दीपका ,बांकीमोंगरा सहित समूचे जिले में शक्ति आराधना में जिलेवासी लीन हैं।