कोरबा पुलिस एक्शन में ,नशीले कैप्सूल खपाने के मंसूबे किए फैल ,800 नग प्रतिबंधित कैप्सूल खपाने से पहले पकड़ाया नशे का सौदागर ,नारकोटिक्स एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

कोरबा। जिले में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। इस अभियान के पहले ही दिन एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जो घूम-घूम कर नशीली दवा बेच रहा था। उसकी निशानदेही पर 800 नग पाईवान स्पान प्लस नमक प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुआ है। पुलिस की कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने क्षेत्र में अवैध नशीली दवाई के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है। उनके निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक राबिन्सन गुरिया के मार्गदर्शन पर सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी व थाना प्रभारी कुसमुंडा कृष्ण वर्मा के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर प्रेमनगर के निवासी दिनेश कुमार जायसवाल को पकड़ा गया। वह आनंद नगर वह प्रेम नगर में घूम रहा था उसके हाथ में एक झोला था, जिसकी तलाशी लेने पर 100 स्ट्रीप में कुल 800 नग नशीली कैप्सूल पाईवान स्पास प्लस कैप्सूल बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी ने घूम घूम कर कैप्सूल को खपाने की जानकारी दी। गौरतलब है कि है कि जिले में नशे के सौदागर सक्रिय हैं , जो बड़े पैमाने पर अवैध शराब, गांजा सहित अन्य नशीली दवाओं को खपा रहे हैं। पुलिस बीच बीच में अभियान चलाकर कार्रवाई तो करती है, लेकिन पुलिस की जाल में सिर्फ छोटी मछलियां ही फंसती हैं। उनके जाल से बड़ी मछलियां निकल जाती है। यही कारण है कि शहरी, उप नगरीय और ग्रामीण अंचल में युवा वर्ग तेजी से नशे की जद में आ रहे हैं। बहरहाल मामले में नारकोटिक्स एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पड़ोसी जिलों से हो रही सप्लाई

सूत्रों की मानें तो जिले में नशीली दवा की सप्लाई पड़ोसी जिलों से हो रही है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी तक बिलासपुर क्षेत्र में रहने वाला प्रकाश नामक व्यक्ति दवा का खेत पहुंचाता था । कई ऐसे लोग भी है, जो जांजगीर चांपा जिले से दवा लेकर पहुंचते हैं, लेकिन अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं।