दुर्ग में गरजे मोदी, बोले ये मोदी है गालियों से नहीं डरता,जिन्होंने जनता को लूटा है ,उन पर कार्रवाई जरूर होगी ,अगले 5 साल तक गरीबों को मुफ्त राशन देने का किया वादा

दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य में प्रवास के दौरान दुर्ग की जनसभा को संबोधित करते हुए अगले पांच साल तक गरीबों को मुफ्त राशन देने की घोषणा करते हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य की कांग्रेस कोरीब घेरा। उन्होंने कहा कि कोयला, राशन , शराब घोटाले तक ही नहीं यह सरकार महादेव सट्टा एप घोटाले तक पहुंच गई।

उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता को बताना चाहिए महादेव सट्टा घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध हैं। पैसा पकड़े जाने के बाद सीएम बौखला गए हैं। मैंने सुना है कि नेता लोग दबी जबान से बोल रहे हैं हम भी देख लेंगे। उन्होंने कहा कि मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं। मैं अपने छत्तीसगढ़ के भाई-बहनों को कहना चाहता हूं कि ये मोदी है, गालियों से ड़रता नहीं है। जिन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को लूटा है, उन पर कार्रवाई जरूर होगी। यहां की सरकार ने आपको ठगने का काम किया है। छत्तीसगढ़ को लूटने का इन्होंने कोई मौका नहीं छोड़ा। बीजेपी सरकार आने पर इनको जेल भेजा जाएगा।
श्री मोदी ने कहा कि हमारे देश का गरीब गरीबी हटाओ के नारे सुनकर थक चुका था। हर गरीब सोचता था मेरा बच्चा तो गरीब नहीं होगा लेकिन कांग्रेस ने उनको गरीब ही रखा। कांग्रेस गरीब को सिर्फ वोट समझती है। उसे गरीब का दर्द समझ नहीं आता है। 2014 में सरकार में आने के बाद मोदी ने गरीब कल्याण को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाया। हमने गरीबी के खात्मे के लिए कई योजनाएं बनाईं। मोदी के लिए देश में एक ही जाति है ‘गरीब’। जो गरीब है मोदी उसका सेवक, बेटा और भाई है। उन्होंने जातिगत जनगणना पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि गरीबों को बांटने के लिए ये नए षडयंत्र रच रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने श्री मोदी ने कहा कि हमने उस समय पीएम गरीब कल्याण योजना शुरु की, जिससे आपको आज भी फ्री में चावल और चने मिल रहे हैं। ये योजना दिसंबर में खत्म हो रही है, लेकिन हम इसे अगले 5 सालों के लिए और बढ़ा रहे हैं। हमने वन नेशन वन कार्ड लाए, अब आप दुनिया के किसी भी कोने में भूखे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पेट में दर्द रहता है कि ओबीसी प्रधानमंत्री कैसे बन गया। मोदी को गाली देने की वजह से पूरे समाज को गाली देते हैं। पूरे ओबीसी समाज को चोर बोल दिया। कोर्ट ने सजा ठोक दी और सजा माफ नहीं की बस जेल जाने की अवधि बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को बीजेपी ने बनाया है, वही संवारेगी।