मायानगरी में मैक्सवेल की ऐतिहासिक तूफानी दोहरा शतक ने अफगानिस्तान का तोड़ा सपना, विश्वकप से किया लगभग बाहर ,सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्टेलिया ,चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड ,पाकिस्तान के पास मौका

मुंबई। कहते हैं मान लो तो हार होगी ठान लो तो जीत। जी हां कुछ इन्हीं पंक्तियों को मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया टीम के धुरंधर आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने चरितार्थ कर दिखाया। अफगानिस्तान के 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 91 रनों पर 7 विकेट खो चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की विश्व कप में 128 गेंदों पर 21 चौके 10 छक्कों से सजी अविजित 201 रनों की ऐतिहासिक पारी की बदौलत 3 विकेट से जीतकर विश्वकप सेमीफाइनल के तीसरे टीम के तौर पर क्वालीफाई कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने इब्राहिम जादरान के 143 गेंदों पर 129 रनों की शानदार नाबाद शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 291 रन बनाए। 292 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही आस्ट्रेलिया की टीम एक समय 91 रनों की भीतर 7 विकेट गंवा कर करारी हार की दहलीज पर खड़ी थी। पर ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिन्स के साथ 202 रनों की अविजित साझेदारी कर आस्ट्रेलिया को वनडे विश्वकप 2023 के सेमी फाइनल में पहुंचा दिया। वनडे ,सहित विश्वकप में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे बड़ी पारी थी।ग्लेन मैक्सवेल ने यह पारी मांस पेशियों में खिंचाव (इंजरी) के साथ खेली, जो अद्वितीय रही। अब सेमीफाइनल के चौथे टीम के लिए न्यूजीलैंड ,पाकिस्तान ,अफगानिस्तान रेस में हैं। जिनके अंतिम मैच बाकी हैं। बेहतर रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड सबसे आगे हैं फिर पाकिस्तान है । इन दोनों टीमों के अंतिम मैच हारने एवं अफ्रीका को हराने की सूरत में ही अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है।जो लगभग नामुमकिन सा है।अफगानिस्तान को 33 रन पर मैक्सवेल का कैच छोंड़ने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। टीम लगभग सेमी फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।