एमपी में पीएम मोदी की सभा के दौरान हंगामा,भींड़ ने पुलिसकर्मियों पर फेंकी कुर्सियां ,बैरिकेड तोड़कर पीएम तक पहुंचने का प्रयास

मुरैना। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के दिग्गज लगातार दौरा कर जनसभा कर रहे हैं। इसी चुनाव प्रचार के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुरैना पहुंचे थे जहां जनता को संबोधित कर रहे थे। लेकिन उनके संबोधन के दौरान ही वहां मौजूद भीड़ ने उत्पात मचाने का प्रयास किया। यहां मौजूद भीड़ में से कुछ शरारती तत्वों ने सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिस कर्मियों के ऊपर कुर्सियां फेंक कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया। असामाजिक तत्वों ने इस दौरान बैरिकेड तोड़ कर प्रधानमंत्री तक पहुंचने का प्रयास भी किया।

दरअसल आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कई आम सभाओं को संबोधित किया। साथ ही प्रत्याशी के लिए जीत का आशीर्वाद भी मांगा। प्रधानमंत्री जनता को संबोधित कर ही रहे थे तभी यहां मौजूद भीड़ ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों के ऊपर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। साथ ही बैरिकेड तोड़ती हुई भीड़ ने पीएम मोदी तक पहुंचने का भी प्रयास किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को भीड़ को शांत कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।