आचार संहिता के बाद एक्शन में ट्रैफिक पुलिस , की ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक माह के भीतर 6 हजार 468 वाहनों का बनाया चालान प्रकरण

कोरबा। आचार संहिता के दौरान ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। दरअसल इस साल 10 माह में जितनी कार्रवाई हुई उसमें से करीब 35 फीसदी प्रकरण व वसूली अक्टूबर में हुई है। इस दौरान आचार संहिता प्रभावशील है। जिसमें एक माह के भीतर 6468 वाहनों को पकडक़र प्रकरण बनाया गया।

उनमें से 6426 वाहन मौके पर चालान कर समन शुल्क वसूलकर छोड़ दिए गए, जबकि 42 प्रकरण कोर्ट में पेश किए गए। मौके पर छोड़े गए वाहनों से 31 लाख 34 हजार 3 सौ रुपए तो कोर्ट में पेश करने पर 4 लाख 21 हजार 5 सौ रुपए अर्थदंड लगाया गया। जबकि इससे पहले जनवरी में सबसे ज्यादा जुर्माना 14 लाख 84 हजार 3 सौ रुपए वसूला गया था। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 9 अक्टूबर को आचार संहिता लगी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने शहर समेत जिलेभर की प्रमुख सडक़ों पर वाहन चेकिंग कड़ी कर दी। यातायात नियमों की अनदेखी करके चलने वाले वाहन, ब्लैक फिल्म लगे चार पहिया वाहनों, ओवर लोड वाहनों समेत बिना दस्तावेज के चल रहे वाहनों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। शहर में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन, रेड लाइट जंप, तीन सवारी चलने वाले दोपहिया वाहन आदि पर लगातार कार्रवाई हुई। शहर में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई जारी ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार के नेतृत्व में लगातार मुस्तैदी थी। निर्वाचन विभाग द्वारा डीएसपी परिहार को पीएचक्यू अटैच करने के बाद अब एएसआई मनोज राठौर व्यवस्था संभाल रहे हैं। जिनके नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस की टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। इस दौरान नियम विरूद्ध चलने वाले व नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है।