जम्मू-कश्मीर। आईजीपी कश्मीर विधि कुमार बिरदी ने बताया कि सुरक्षा बलों को कुलगाम में कुछ आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। तलाशी अभियान के दौरान, एक आतंकवादी ने एक घर से गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ हुई।अब तक लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकवादी मारे गए हैं, वहीं कुछ और शव देखे गए हैं। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ कल शाम से चला रही है।